तकनीकी सुधारों के साथ उड़ान भरेगा स्टारलाइनर, नासा की नई रणनीति

खबर शेयर करें

वाशिंगटन। नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सफल वापसी के बाद अब अपने अगले मिशन की तैयारी तेज कर दी है। इस बार नासा और बोइंग मिलकर स्टारलाइनर कैप्सूल की अगली परीक्षण उड़ान बिना किसी चालक दल के संचालित करेंगे।

स्पेसएक्स के ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल द्वारा सफल स्प्लैशडाउन के बाद, नासा ने स्टारलाइनर के भविष्य के अभियानों को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया है। वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच के अनुसार, अगली परीक्षण उड़ान का मुख्य उद्देश्य कैप्सूल की तकनीकी खामियों को दूर करना और उसकी विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका में 43 करोड़ रुपये में ‘गोल्ड कार्ड’, डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया EB-5 वीजा का नया पोर्टल

स्टिच ने बताया कि पिछले चालक दल मिशन के दौरान कैप्सूल संबंधी समस्याओं के कारण यात्रा अवधि आठ दिनों से बढ़कर नौ महीने हो गई थी। इस अनुभव के आधार पर नासा ने प्रॉप सिस्टम को मजबूत करने, हीलियम लीक की समस्या खत्म करने और थ्रस्टर्स के प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सभी न्यायाधीशों को सार्वजनिक करनी होगी संपत्ति: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का आदेश

नासा के अनुसार, अगली परीक्षण उड़ान के बावजूद स्टारलाइनर को पूर्ण चालक दल-सक्षम होना चाहिए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर डॉकिंग के दौरान उसकी कार्यक्षमता की गहन जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को रेल बजट में 4,641 करोड़ का आवंटन, रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम

विशेषज्ञों का मानना है कि इस उड़ान के परिणामों पर ही भविष्य में स्टारलाइनर के मानव मिशन की सफलता निर्भर करेगी। नासा और बोइंग, दोनों ही, इस परीक्षण को बेहद महत्वपूर्ण मानते हुए इसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

You cannot copy content of this page