बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा ड्रॉ में चमकी किस्मत…नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल को मिली इलेक्ट्रिक कार

खबर शेयर करें

राज्य स्थापना रजत जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना के तहत आयोजित मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1888 विजेताओं को चुना गया।

नैनीताल जनपद की सोनिया और टिहरी जनपद के जसपाल रावत प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार के विजेता बने। मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना राज्य में पारदर्शिता और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में प्रारंभ की गई इस योजना के अंतर्गत अब तक 6.5 लाख बिलों के माध्यम से 263 करोड़ रुपये के लेनदेन दर्ज हुए हैं। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और राजस्व संग्रहण में निरंतर वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  न्यूयॉर्क में बड़ा सड़क हादसा : नायग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 5 की मौत, दर्जनों घायल

उन्होंने कहा कि यह योजना जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बनी है, वहीं साझा जिम्मेदारी और पारदर्शी आर्थिक व्यवस्था की दिशा में एक प्रेरक कदम भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के माध्यम से व्यापारियों को भी सुविधा मिली है, और राज्य सरकार व्यापार तंत्र को और अधिक कुशल व पारदर्शी बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के दो डेंटल क्लीनिकों और एक निजी अस्पताल को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यापार, उद्यम और नवाचार को नई दिशा मिल रही है। आज व्यापारी वर्ग भ्रष्टाचार और भयमुक्त वातावरण में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना” के माध्यम से निवेश व उद्यमिता के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि प्रत्येक खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का असर: यमुनोत्री-गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 59 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मेगा लकी ड्रॉ में 2 विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 को कार, 20 को ई-स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैब और 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, आयुक्त राज्य कर सोनिका, अपर सचिव नवनीत पांडेय व मनमोहन मैनाली, उद्योग व्यापार समूह के प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सुनील मैसन, चार्टर्ड एकाउंटेंट रवि माहेश्वरी, संजय गोयल, टैक्स बार एसोसिएशन से सुमित ग्रोवर और योगेश चोपड़ा सहित राज्य कर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page