लावारिस बीमार को समाजसेवियों ने कराया अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। समाजसेवी हेमंत गोनिया और उनके सहयोगियों ने एक लावारिस बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराकर एक मिसाल पेश की है। वार्ड 11 के मोहल्ले में तीन दिनों से बीमार पड़े अतुल जायसवाल उर्फ शिबू की हालत नाजुक थी और वह भूखा भी था। किसी ने उसकी मदद नहीं की, लेकिन समाजसेवियों की एक टीम ने उसे उठाकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फरवरी के दूसरे पखवाड़े में पेश होगा राज्य का बजट, केंद्र के बजट के बाद तय होगी रूपरेखा

समाजसेवी हेमंत गोनिया, हेमंत नेगी डब्बू, पूर्व पार्षद दिनेश बिष्ट, अनुज कपिल, प्रेम सिंह, पवन श्रीवास्तव और मोहित पांडे की मदद से शिबू को 108 एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया। शिबू की शारीरिक स्थिति अत्यंत गंभीर थी, उसके हाथ-पैरों में सूजन थी और वह अत्यधिक गंदगी में था। समाजसेवियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले शिबू को नहलवाया और साफ कपड़े पहनने के लिए उपलब्ध कराए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन निकाला, साका पंजा साहिब की झांकी देख भावुक हुए लोग

इस पूरे प्रयास में समाजसेवियों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, सुशीला तिवारी अस्पताल के प्रधानाचार्य श्री अरुण जोशी और चिकित्सा अधिकारी श्री अतुल सक्सेना से संपर्क किया, जिनकी मदद से शिबू का निशुल्क इलाज शुरू कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने शिबू का इलाज बिना किसी शुल्क के करने की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आखिर क्यों विधायक सुमित हृदयेश ने नेशनल गेम्स की तैयारी पर उठाए सवाल...देखें Video

समाजसेवियों के इस कदम से शिबू को नया जीवन मिला है और अब वह अस्पताल में उपचार ले रहा है।