हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के “ड्रग फ़्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान को मजबूती देते हुए नैनीताल पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थाना बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम एक बड़े नशा तस्कर को धर दबोचा।
हिमालय स्कूल के सामने गौला बाइपास रोड स्थित यात्री विश्राम गृह के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने जुबैर (30 वर्ष), पुत्र मरहूम मौबीन, निवासी उतर उजाला वार्ड नंबर 30, थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। जुबैर के कब्जे से 200 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनमें 100 इंजेक्शन RESTIGESIC (Buprenorphine 0.3 mg/ml) और 100 इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate 10 ml) शामिल हैं।
थाना बनभूलपुरा में आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 230/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी दल
एसओजी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह, उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, अरुण राठौड़, संतोष बिष्ट और अतहर की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ड्रग फ़्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी नकेल कसी जाएगी।