मेरठ। मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वह पांच से सात हफ्ते की गर्भवती है, जिससे यह साफ हो गया कि वह अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या से पहले ही गर्भवती थी।
जेल प्रशासन ने कराई जांच
मेरठ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, गायनोकॉलोजिस्ट की सलाह पर मुस्कान को मेडिकल कॉलेज ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराया गया। सुरक्षा कारणों से उसे हाई सिक्योरिटी में लगभग दो घंटे के लिए जेल से बाहर ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गर्भवती होने के कारण मुस्कान से किसी भी प्रकार का श्रम नहीं करवाया जाएगा और डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां व अन्य चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी।
मृतक के परिजनों की मांग – हो डीएनए टेस्ट
सौरभ के भाई राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि बच्चा सौरभ का हुआ तो परिवार उसे अपनाएगा और उसका पालन-पोषण करेगा, लेकिन यदि बच्चा किसी और का हुआ तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। राहुल ने कानूनी रूप से डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
क्या है पूरा मामला?
लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके छोड़कर प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
अब मुस्कान की गर्भावस्था का खुलासा होने के बाद यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस और मृतक के परिवार की नजरें डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सकेगा कि अजन्मा बच्चा सौरभ का है या नहीं।