नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को प्रदूषण के बेहद ऊंचे स्तर से फिलहाल थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 292 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, शहर के कई इलाकों में अब भी AQI 300 से ऊपर बना हुआ है, जो ‘बेहद खराब’ स्थिति को दर्शाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है। आनंद विहार में AQI 377, जहांगीरपुरी 372, सोनिया विहार 353, विवेक विहार 361, बवाना 363 और वजीरपुर 343 दर्ज किया गया। वहीं, अलीपुर में 320, अशोक विहार 333, बुराड़ी 315, आईटीओ 314, आरकेपुरम 311, पंजाबी बाग 306 और मुंडका 307 AQI रिकॉर्ड किया गया।
कुछ इलाकों में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति भी देखी गई है। लोधी रोड में AQI 160, नजफगढ़ 188, आया नगर 212 और आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 क्षेत्र में 238 दर्ज किया गया, जो मध्यम से खराब श्रेणी में आता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, AQI यदि 0 से 50 के बीच हो तो हवा साफ मानी जाती है। 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, जबकि 301 से 400 बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। वहीं, 401 से 500 की स्थिति को गंभीर माना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक होती है।
डॉक्टरों का कहना है कि खराब और बेहद खराब हवा से बुजुर्गों, बच्चों और सांस व हृदय रोगियों को सबसे अधिक खतरा रहता है। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
