हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार देर रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए घाटों की ओर उमड़ने लगी। हर की पैड़ी समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। बैसाखी स्नान पर्व को लेकर शहर में विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है। शनिवार रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो स्नान पर्व संपन्न होने तक जारी रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 40 सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा का जाल बिछाया गया है। कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा के मद्देनज़र plain-clothes में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। साथ ही, बीडीएस टीम और डॉग स्क्वॉड भी लगातार गश्त कर मेला क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है, ताकि पर्व शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।