Uttarakhand: राजधानी दून में सनसनीखेज लूट, परिवार को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात ले उड़े बदमाश

खबर शेयर करें

देहरादून। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के मेहुवाला के पास वन विहार में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नकदी और ज्वेलरी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। इस मामले में पीडि़त ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराफत के घर पर परिवार के चार सदस्य मौजूद थे। गुरुवार देर रात चार बदमाश घर में घुस आये और सभी लोगों को एक कमरे में बंधक बना दिया। बताया जाता है कि दो बदमाशों ने परिवार को बंधक बना कर रखा, जबकि दो बदमाश घर खंगालने में जुट गये। बदमाश घर से एक लाख रुपए कैश और तीन से चार तोला ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ के भंडारे में मिलाई राख, आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित...वीडियो वायरल

पीडि़त परिवार आनन-फानन में पटेलनगर कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून, ट्रंप ने बताया अमेरिका के ‘नए स्वर्ण युग’ की शुरुआत

इधर, पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं। जल्द ही चारों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।