वाराणसी में सनसनीखेज वारदात: बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग में 14 वर्षीय छात्र की मौत, दो युवक घायल

खबर शेयर करें

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित रसूलपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर बगीचे के पास गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर 14 वर्षीय छात्र समीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि रामू यादव (35) और अभिषेक यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रसूलपुर गांव निवासी बनारसी सिंह का बेटा समीर सिंह, जो कक्षा 10 का छात्र था, चारा काटने की मशीन का उपकरण मरम्मत कराकर घर लौट रहा था। शाम करीब छह बजे दयालपुर बगीचे के पास सड़क किनारे इंदरपुर गांव निवासी रामू यादव अपने दोस्त अभिषेक यादव समेत अन्य युवकों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो युवकों ने रामू से विवाद शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, दिल्ली में नए वेरिएंट से 60 वर्षीय महिला की मौत पहली मौत

विवाद को शांत कराने के लिए समीर भी बीच-बचाव में आगे बढ़ा। तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगते ही समीर मौके पर गिर पड़ा। फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, लेकिन हवा में हथियार लहराते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन के साथ अब डिक्लरेशन फॉर्म भी अनिवार्य, बिना फॉर्म वाहनों की एंट्री बंद

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर समीर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामू यादव को कमर में गोली लगी है, जबकि अभिषेक यादव के पेट को छूते हुए गोली निकल गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाश रामू यादव की बाइक छीनने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर फायरिंग शुरू की गई। ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह की पुरानी रंजिश नहीं थी और विवाद अचानक हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्डन कार्ड योजना पर संकट: खर्च बढ़ा, अस्पतालों की देनदारी 80 करोड़ पार

समीर सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता बनारसी सिंह बेसुध हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।