चमोली हिमस्खलन: रेस्क्यू अभियान जारी, कैमरों के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हुई SDRF की टीम

खबर शेयर करें

चमोली। चमोली जिले के माणा कैंप में हुए हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है। एसडीआरएफ की विशेष टीम, पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के निर्देश पर, विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा से लैस होकर हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई है। यह टीम कैमरों की मदद से श्रमिकों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, प्रदेश पार्टी कार्यालय तलब

अब तक 10 घायलों को ज्योतिर्मठ अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। सेना के सात और एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। मौसम अनुकूल होने के चलते राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है।

उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रभावितों की सहायता के लिए तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लोग घटना से जुड़ी जानकारी के लिए 7302712491 और 8171748602 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऐपण कला से आत्मनिर्भर बनी रानीबाग की प्रियंका, सरस मेले से शुरू हुआ सफर, बनीं लखपति दीदी

मुख्यमंत्री ने अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे औली और हर्षिल में हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए सैलानियों से अगले तीन दिन यात्रा न करने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने देवलचौड़ स्कूल में किया फलदार पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल

घायल श्रमिकों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। सेना के अस्पतालों के साथ एम्स ऋषिकेश, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

Ad Ad