नैनीताल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बड़ी राहत दी है। परीक्षा आवेदन से वंचित रह गए छात्रों को एक और मौका देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने समर्थ पोर्टल दोबारा खोल दिया है।
कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विभिन्न कारणों से कई विद्यार्थी समय पर परीक्षा आवेदन नहीं कर सके थे। इस स्थिति को देखते हुए कुलपति प्रो. डीएस रावत की अनुमति से परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 जनवरी की शाम 5 बजे तक कर दी गई है।
अब वंचित छात्र विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल kunainital.samarth.edu.in के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।
