सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी के इरादे से घर में घुसने के बाद सैफ पर चाकू से छह बार वार किया। घटना के बाद सैफ को गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कैसे हुआ हमला?
सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 2:30 बजे एक व्यक्ति सैफ के घर में दाखिल हुआ और नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ की गर्दन और रीढ़ के पास गहरी चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 27 अगस्त से

डॉक्टरों का बयान
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया गया, जिसमें से दो घाव गहरे हैं। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वर्दीधारी उप निरीक्षक और सिपाही पदों की सीधी भर्ती के लिए नई नियमावलियां लागू

परिवार सुरक्षित
घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर और उनके बच्चे तैमूर और जेह भी घर में मौजूद थे, लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पुलिस जांच में जुटी
मुंबई पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की जा रही है। बांद्रा डीसीपी ने कहा कि यह चोरी का प्रयास था, जिसमें अभिनेता घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  SBI ने दी चेतावनी: डीपफेक वीडियो से रहें सावधान, फर्जी निवेश योजनाओं से बचें

प्रशंसकों और बॉलीवुड में आक्रोश
सैफ अली खान पर हुए इस हमले से उनके प्रशंसक और बॉलीवुड जगत हैरान हैं। सभी ने घटना की निंदा करते हुए सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

You cannot copy content of this page