रुड़की: ई-रिक्शा चालक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, शव काली पन्नी में मिला

खबर शेयर करें

रुड़की: रुड़की में एक ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को रसूलपुर फोरलेन किनारे काली पन्नी में लिपटा हुआ युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मुन्ना के रूप में हुई है, जो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव का निवासी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्ना शुक्रवार दोपहर से लापता था। रविवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि फोरलेन किनारे झाड़ियों में एक काली पन्नी में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सौर ऊर्जा का लक्ष्य उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा: मुख्यमंत्री

पुलिस ने जब पन्नी खोली तो युवक का सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ मिला। इतना ही नहीं, उसके गले में बेल्ट बंधी हुई थी और शरीर पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पहचान मिटाई जा सके। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे सुनसान स्थान पर फेंका गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: होली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा, पांच लाख जुर्माना और छह साल की जेल

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश या लूट की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: संत निरंकारी मिशन का ‘प्रोजेक्ट अमृत’ सफाई अभियान 23 फरवरी को

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल्स के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इलाके में सनसनी का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।