पिथौरागढ़ में सड़क हादसा: स्कूटी 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, युवक की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ की तेजम तहसील अंतर्गत बांसबगड़ घाटी में रविवार देर सांय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बांसबगड़–गूटी मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाजार का कार्य निपटाकर बांसबगड़ से गूटी की ओर जा रहे थे। बांसबगड़ से करीब एक किलोमीटर आगे अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में समा गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सियासत में ‘छवि’ का जलवा, मेयर गजराज का कद बढ़ा, विधायक भगत की बादशाहत पर लगा ब्रेक!

मृतक की पहचान किशोर कुमार (25) पुत्र प्रेम राम के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल पूरन सिंह (29) पुत्र कुंवर सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी रोशनी से जगमगा रही देवभूमि की दीपावली, नाबार्ड की पहल से 90 महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

सूचना मिलने पर नाचनी थाना प्रभारी मंगल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजम भेजा, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।