उत्तराखंड: होली त्योहार पर घर लौटने की होड़, ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल, वेटिंग लिस्ट लंबी

खबर शेयर करें

देहरादून। होली पर घर जाने की तैयारियों के बीच ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देहरादून से बिहार, वाराणसी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट बन गई है। रेलवे ने त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, लेकिन देहरादून रेलवे स्टेशन पर अब तक इसका कोई आधिकारिक आदेश नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: ऑक्सीजन बूस्टर के बाद भी मरीज हल्द्वानी क्यों भेजे जा रहे? संजय पाण्डे ने सीएमओ पूछा सवाल

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, बिहार जाने वाली देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) में एक मार्च को 117, आठ मार्च को 106, जबकि 15 मार्च को 56 वेटिंग है। इसी तरह उपासना एक्सप्रेस (12328) में पांच मार्च को 76, आठ मार्च को 95, और 12 मार्च को 126 वेटिंग लिस्ट दर्ज की गई है। वहीं, देहरादून-बनारस एक्सप्रेस (15120) में एक मार्च को 44, दो मार्च को 39, तीन मार्च को 30 वेटिंग दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

हालांकि, दिल्ली की ओर जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में फिलहाल सीटें उपलब्ध हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपनी यात्रा की योजना बनाएं और टिकट बुकिंग की स्थिति पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा अपडेट: SDRF ने अब तक 70 लोगों को किया रेस्क्यू, 70 लोग लापता, सेना के जवानों के भी बहने की आशंका

रेलवे द्वारा होली के मद्देनजर विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है, लेकिन अब तक इनकी समय सारणी और बुकिंग को लेकर रेलवे स्टेशन पर कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है। यात्रियों को अपडेट्स के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

You cannot copy content of this page