उत्तराखंड: परिवहन निगम के संविदा और आउटसोर्स चालकों-परिचालकों को मिली राहत, महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने संविदा, आउटसोर्स और विशेष श्रेणी के चालकों व परिचालकों को बड़ी राहत दी है। निगम ने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें एक मई 2025 से लागू मानी जाएंगी।

निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इसके तहत नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स व विशेष श्रेणी के चालकों और परिचालकों को भी समान लाभ देने की बात कही गई थी। नियमित कार्मिकों का डीए 20 मई को चार प्रतिशत बढ़ाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: देवखड़ी नाले में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति, 6 घायलों को सुरक्षित निकाला

नई दरें इस प्रकार होंगी:

वर्गपहले प्रति किमीअब प्रति किमी
चालक (मैदानी)₹3.21₹3.30
परिचालक (मैदानी)₹2.71₹2.79
चालक (पर्वतीय)₹3.75₹3.85
परिचालक (पर्वतीय)₹3.19₹3.27

यूनियन ने जताया आभार

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई वार्ता के दौरान चालकों के प्रति किमी मानदेय में नौ पैसे और परिचालकों के मानदेय में आठ पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इससे कर्मचारियों को 500 से 1200 रुपये तक मासिक लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय किसान दिवस पर उत्तराखंड के नरेंद्र सिंह मेहरा सम्मानित

चौधरी ने सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत, प्रबंध निदेशक रीना जोशी और वित्त नियंत्रक आनंद सिंह का आभार जताते हुए इसे कर्मचारियों के हित में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेली सेवा इसी माह होगी शुरू