रामनगर/नैनीताल। रामनगर क्षेत्र में नहर किनारे युवक की हत्या से फैली सनसनी का पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के कड़े निर्देशों के बाद रामनगर पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट और आरोपियों के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
Murder Mystery Solved in Ramnagar Within 48 Hours: 15 जनवरी 2026 को कोतवाली रामनगर को सूचना मिली कि कार्बेट कॉलोनी से निगम क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे एक युवक चित्त अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा गया कि युवक खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा है। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान समीर उर्फ लक्की पुत्र छिद्दन, निवासी आदर्श नगर शंकरपुर भूल, रामनगर, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक के बड़े भाई रिजवान की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 12/26 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने तत्काल पुलिस टीमें गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे करीब 45 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी व मैनुअल जांच के आधार पर संदिग्ध नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू, निवासी गुलरघट्टी रामनगर की पहचान की गई।
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी नजीर ने बताया कि घटना वाली रात वह मृतक समीर उर्फ लक्की और आशीष के साथ नशा कर रहा था। इसी दौरान आपसी कहासुनी बढ़ गई और झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद आशीष मौके से चला गया। इसके बाद मृतक ने आरोपी को मुक्का मारकर नहर में धक्का दे दिया। गुस्से में आकर आरोपी ने समीर को जमीन पर गिराकर आधी ईंट से उसके सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि खून देखकर वह घबरा गया और मौके से फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त ईंट को झाड़ियों में फेंक दिया और खून से सने कपड़े बदलकर उन्हें भी कोसी नदी के किनारे फेंक आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल ईंट, घटना के समय पहने कपड़े और जूते बरामद कर लिए हैं।
विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी आशीष ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी, जिस पर उसके खिलाफ धारा 239 बीएनएस के तहत अलग से कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू, निवासी गुलरघट्टी रामनगर, उम्र 20 वर्ष।
- आशीष पुत्र हेम सिंह, निवासी पुछड़ी रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 21 वर्ष।
बरामदगी:
- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट
- घटना के समय पहने गए कपड़े व जूते
पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत का माहौल कम हुआ है। एसएसपी नैनीताल ने रामनगर पुलिस टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती आगे भी जारी रहेगी।
