उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, 29 अगस्त तक मौसम बिगड़े रहने के आसार

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: नेपाल से आ रहे व्यक्ति के पास से विस्फोटक बरामद, एसएसबी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। 29 अगस्त तक इसी तरह का मौसम बना रहने के आसार हैं, जिससे आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।