रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। परीक्षा केंद्रों की संख्या और सूची जारी किए जाने के बाद अब बोर्ड ने परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। बोर्ड की ओर से शीघ्र ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे।
परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2,15,602 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 1,12,688 हाईस्कूल और 1,02,914 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही हैं।
