इस्लामाबाद में सियासी बवाल: इमरान खान से मुलाकात की मांग पर धरना, बहन अलीमा खान गिरफ्तार

खबर शेयर करें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की मांग को लेकर अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठीं उनकी बहनों और समर्थकों पर देर रात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस दौरान इमरान खान की बहन अलीमा खान को हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया गया। कड़ाके की सर्दी में हुई इस कार्रवाई से राजधानी इस्लामाबाद में तनाव और बढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: धौलाखेड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आज से बिजली कटौती, 24 जुलाई तक रहेगी दिक्कत, शेड्यूल जारी

जानकारी के अनुसार अदालत के आदेश के तहत हर मंगलवार को इमरान खान के परिजनों को उनसे मुलाकात की अनुमति है। इसी आदेश के तहत उनकी बहनें अडियाला जेल पहुंचीं, लेकिन प्रशासन द्वारा मुलाकात की इजाजत नहीं दिए जाने पर उन्होंने जेल के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कार्रवाई के दौरान अलीमा खान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरफ्तारी की तस्वीरें केवल अलीमा खान की ही सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला, पूर्व मंत्रियों के स्टाफ की सेवाएं समाप्त

गिरफ्तारी के दौरान अलीमा खान ने सैन्य नेतृत्व और मौजूदा सत्ता प्रतिष्ठान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर वहां मौजूद रहना उनका अधिकार है और जनता को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि आम लोगों का न तो अदालतों पर भरोसा रह गया है और न ही कानून पर। अलीमा खान ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं बदले तो लोग खुद सड़कों पर उतरकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  26 दिसंबर से रेल किराए में बदलाव...215 किमी तक राहत, लंबी दूरी के यात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

इधर, इमरान खान की बहनों के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी जेल के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने सरकार और सेना के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह इमरान खान जेल के भीतर अपने रुख पर डटे हुए हैं, उसी तरह वे भी उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे।