रामनगर में दो हत्याओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रामनग/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं के त्वरित अनावरण और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग हत्याओं का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों मामलों का सफलतापूर्वक अनावरण किया।

पहला मामला: पति ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या की
11 नवंबर 2025 को सुनीता देवी निवासी बिजनौर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी। तहरीर पर एफआईआर संख्या 399/25, धारा 103(1) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को केंद्र से 547.83 करोड़ की सौगात, ऋषिकेश और देहरादून में होगी बिजली व्यवस्था मजबूत

पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए आरोपी अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी काशीपुर, उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अवैध संबंधों के विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

दूसरा मामला: जमीनी विवाद में दो भाइयों ने की पिता की हत्या
13 नवंबर 2025 को रियाज पुत्र सलीम निवासी फौजी कॉलोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता सलीम की सिर पर वार कर हत्या कर दी। इस पर एफआईआर संख्या 401/25, धारा 103(1) BNS अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इस जिले में प्रधान प्रत्याशी का हुआ निधन, चुनाव स्थगित

पुलिस टीम ने गहन जांच और सुरागरसी के बाद घटना का खुलासा करते हुए पाया कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतक के ही दो पुत्रों—नईम और नाजिम, निवासी महेशपुर, मुरादाबाद—ने की थी। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने मिलकर पिता की हत्या की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page