देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में शीतकालीन दौरा तय हो गया है। पीएम छह मार्च को उत्तरकाशी के मुखबा गांव में मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद हर्षिल में आयोजित सार्वजनिक समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरे से न केवल धार्मिक स्थलों की महत्ता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे और पर्यटन व्यवसाय को भी नया आयाम मिलेगा।
मुखबा में गंगा पूजन, हर्षिल में जनसभा
तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले मुखबा व्यू प्वाइंट से हिमालय के दर्शन करेंगे। इसके बाद परंपरागत चपकन परिधान में मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति प्रधानमंत्री को यह विशेष परिधान भेंट करेगी। इसके बाद पीएम हर्षिल पहुंचकर विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेंगे।
हर्षिल में प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्तरकाशी के प्रसिद्ध रासौं नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री को हर्षिल का पारंपरिक परिधान मिरजाई भेंट किया जाएगा।
प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, वहीं आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य सरकार भी इस दौरे को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटी हुई है।
पीएम मोदी के इस दौरे से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे न केवल सीमावर्ती गांवों का विकास होगा, बल्कि साहसिक खेलों और बर्फीले पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।