पिथौरागढ़: दादी की तेरहवीं के सामान के साथ लौट रहा युवक खाई में गिरा, मौत से गांव में शोक की लहर

खबर शेयर करें

बदहाल रास्ता बना काल, ग्रामीणों ने उठाई 20 लाख मुआवजे की मांग

पिथौरागढ़ (बेरीनाग)। पाताल भुवनेश्वर के मोना गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। दादी की तेरहवीं के लिए बाजार से सामान लेकर लौट रहे 22 वर्षीय युवक सूरज सिंह भंडारी की 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। 12 दिन पहले दादी और अब पोते की मौत से परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गर्मी और उमस से बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, यूपीसीएल ने काशीपुर गैस प्लांट किया शुरू

घटना शुक्रवार शाम की है जब सूरज अपने चचेरे भाई कमल भंडारी के साथ बाजार से लौट रहा था। गांव से महज एक किलोमीटर पहले, बदहाल रास्ते पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे खाई में जा गिरा। चचेरे भाई की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को अंधेरे में रेस्क्यू में तीन घंटे लग गए। रस्सियों के सहारे ग्रामीण नीचे उतरे और सूरज को गंभीर अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 24 सितंबर को गूंजेगा डांडिया नाइट-2025 का धमाल

पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पहले भी तीन लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रास्ता सुधारने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव बना सियासी अखाड़ा, भाजपा ने लाखन नेगी पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस रास्ते की मरम्मत नहीं की गई तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

You cannot copy content of this page