उत्तराखंड: जौलीग्रांट में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

खबर शेयर करें

जौलीग्रांट (देहरादून)। गुरुवार को जौलीग्रांट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। हादसा भानियावाला-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर हिमालयन और दुर्गा चौक के बीच उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने से खड़ी कार करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई और बस का इंतजार कर रही वृद्धा उसकी चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

मृतका की पहचान लक्ष्मी गुनसोला (65) के रूप में हुई है, जो दुर्गा चौक क्षेत्र की निवासी थीं। वे गढ़वाल क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, क्लीनिक सील, मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस

हादसे के समय खड़ी कार में सवार लोग पास की दुकान में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान ऋषिकेश की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम से मिलने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका, छात्रा की तबीयत बिगड़ने से हालात तनावपूर्ण

सूचना मिलते ही जौलीग्रांट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्धा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार कार चालक की तलाश जारी है।