कालाढूंगी में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली के दंपती की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

नैनीताल: कालाढूंगी के गड़प्पू क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के तीन निजी अस्पतालों में मिली अनियमितताएं, नोटिस जारी

जानकारी के अनुसार, मोहित पाल (पुत्र स्व. प्रमोद पाल) और उनकी पत्नी प्रियंका पाल, जो वर्तमान में 3 आरडी फ्लोर, झिलमिल कॉलोनी, नई दिल्ली में रह रहे थे, अपने गांव कालाढूंगी लौट रहे थे। इसी दौरान गड़प्पू के पास उनकी कार का टायर फट गया और वाहन नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अधिकारी-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, सरकार बनाएगी सोशल मीडिया आचार संहिता

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिकी टैरिफ से भारत को फायदा, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा