वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क अदालत में पेश, ड्रग्स और हथियार तस्करी के गंभीर आरोप

खबर शेयर करें

न्यूयॉर्क। वेनेज़ुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन पहुंचे, जहां उन्हें अमेरिका में पहली बार संघीय अदालत में पेश किया गया। यह घटनाक्रम काराकास में उनकी नाटकीय गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद सामने आया है। मादुरो को हेलिकॉप्टर के जरिए मैनहट्टन संघीय अदालत के पास स्थित हेलिपोर्ट लाया गया, जिसके बाद उन्हें कड़े सुरक्षा घेरे में बख्तरबंद वाहन से कोर्ट पहुंचाया गया।

63 वर्षीय मादुरो हल्के भूरे रंग की जेल पोशाक और चमकीले नारंगी जूतों में नजर आए। ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के एजेंट उन्हें सुरक्षा के साथ अदालत ले गए। उन्हें चलते समय लंगड़ाते हुए देखा गया। उनके साथ एक महिला भी मौजूद थी, जिन्हें उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस बताया जा रहा है, जो इस मामले में हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खाकी की हैवानियत: ऑटो से न छोड़ने पर युवक को चौकी में बंधक बनाकर पीटा, प्लास से उखाड़े पैर के नाखून, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

इससे पहले मादुरो को ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया था, जहां अमेरिका लाए जाने के बाद उन्हें ड्रग्स और हथियारों से जुड़े आरोपों में हिरासत में लिया गया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो को एक सैन्य अभियान के तहत वेनेज़ुएला से गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया।

मादुरो पर नशीली दवाओं की तस्करी और आतंकवाद से जुड़ी साजिश, कोकीन तस्करी, मशीनगन और विनाशकारी हथियार रखने, तथा हथियार रखने की साजिश सहित चार प्रमुख आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप 2020 में लगाए गए पुराने मामलों का विस्तार हैं, जिनमें अब एक नया अभियोग दायर किया गया है। इस नए अभियोग में और अधिक विवरण जोड़े गए हैं और कई नए लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें मादुरो की पत्नी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

यह मामला न्यूयॉर्क की अमेरिकी जिला अदालत के वरिष्ठ जज एल्विन के. हेलरस्टीन को सौंपा गया है। हेलरस्टीन अमेरिका के सबसे अनुभवी न्यायाधीशों में गिने जाते हैं और आतंकवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल मामलों की सुनवाई कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने वेनेज़ुएला के पूर्व खुफिया प्रमुख ह्यूगो कार्वाजल के मामले की भी सुनवाई की थी, जिसमें आरोपी ने नशीली दवाओं और आतंकवाद से जुड़े आरोप स्वीकार किए थे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण के विजेताओं का सम्मान, देहरादून को मिली 62वीं और हल्द्वानी को 291वीं रैंक

अभियोजकों का आरोप है कि मादुरो और उनके करीबी अधिकारियों ने 25 वर्षों से अधिक समय तक सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सरकारी संस्थानों को भ्रष्ट किया और बड़ी मात्रा में कोकीन अमेरिका भेजने में मदद की। आरोपों के अनुसार, उन्होंने सिनालोआ कार्टेल और ट्रेन दे अरागुआ जैसे आपराधिक गिरोहों को सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहायता दी और इसके बदले भारी रिश्वत व मुनाफा हासिल किया।