हल्द्वानी: स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने पर यूओयू में वर्षभर विशेष आयोजन, “स्वर्णिम सफलता उत्सव” से होगी शुरुआत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने पर अक्टूबर 2025 से वर्षभर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक होने वाले त्रिदिवसीय “स्वर्णिम सफलता उत्सव” से होगी। कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने बताया कि उत्सव का उद्देश्य केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि अकादमिक संवाद और विमर्श को भी प्रोत्साहन देना है।

अकादमिक और सांस्कृतिक संगम
उत्सव में शोधार्थियों, पूर्व छात्रों और विशेषज्ञों के लिए व्याख्यान, पैनल चर्चा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 13 अगस्त को शोधार्थियों की सहभागिता होगी, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत अपने शोध अनुभव साझा करेंगे, पूर्व बीबीसी पत्रकार राजेश जोशी “एआई और मीडिया” पर व्याख्यान देंगे और डॉ. सी.एस. नेगी शोधार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: भाऊवाला में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम संबंधों को लेकर चल रही थी रंजिश

14 अगस्त को यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत और एफआरआई देहरादून के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक का संबोधन होगा, साथ ही विवि के 20 वर्षों के सफर पर आधारित वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई जाएगी। 15 अगस्त को झंडारोहण, कुलपति का संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा, आउटसोर्स भर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध, चयन आयोग से होगी सीधी भर्ती

तीन चरणों में प्रचार अभियान
प्रवेश प्रक्रिया के चलते प्रचार-प्रसार अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है — 3 से 7 अगस्त तक मैदानी क्षेत्रों (ऋषिकेश, देहरादून) में, 18 से 24 अगस्त तक पहाड़ी क्षेत्रों में और 1 से 8 सितंबर तक शेष क्षेत्रों में।

नई पहलें और सुविधाएं
विश्वविद्यालय में थर्ड जेंडर प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वरोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। सैनिक विधवाओं और सैनिक महिलाओं के लिए विशेष छूट और निःशुल्क पाठ्यक्रम की सुविधा दी जा रही है। 15 अगस्त को सामुदायिक रेडियो “हैलो हल्द्वानी” का मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे देशभर के विद्यार्थियों को लेक्चर और सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत, आरोपी जवान हिरासत में

इग्नू की तर्ज पर U-SAT जैसे कार्यक्रम शुरू करने की योजना है। हेल्पडेस्क का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे (दो शिफ्ट) कर दिया गया है। तकनीकी सहयोग के लिए आईआईटी रुड़की के साथ जल्द एमओयू और बंगाल इंजीनियरिंग के साथ सैनिक महिलाओं एवं विधवाओं को पाठ्यक्रम में विशेष छूट हेतु समझौता किया जाएगा।

Ad Ad