ऋषिकेश: गोवा बीच पर नहाने गया नोएडा का युवक गंगा में बहा, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में डीएम कैंप कार्यालय के समीप गोवा बीच पर रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली–नोएडा से घूमने आए एक युवक के गंगा में नहाते हुए तेज धारा में बह जाने की सूचना मिली। SDRF की टीम देर शाम तक युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली–नोएडा से तीन युवक रविवार को ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे। दोपहर करीब 3:15 बजे वे गोवा बीच पर नहाने उतरे। इसी दौरान अचानक तीन में से दो युवक गंगा की तेज धारा में बहने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ दरोगा और तकनीशियन रिश्वत लेते गिरफ्तार

उसी वक्त वहां से गुजर रही एक राफ्ट पर मौजूद गाइड की नज़र उन पर पड़ी। गाइड ने बिना देरी किए राफ्ट को मोड़ा और साहस दिखाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरा युवक कुछ ही क्षणों में धारा के साथ ओझल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल में बादल फटने से पांच जिलों में तबाही, 325 सड़कें बंद, सेना ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की खोजबीन शुरू की। SDRF प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि लापता युवक की पहचान पिंटू शर्मा (24) पुत्र विजयपाल शर्मा, निवासी सोरखा, सेक्टर–115 नोएडा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खटीमा-टनकपुर में कर चोरी का भंडाफोड़, राज्य कर विभाग ने दो फर्मों से वसूले 1.99 करोड़

पिंटू के साथ मौजूद अन्य दो युवक अक्षय (18) पुत्र नंदराम सिंह, निवासी सेक्टर–35 नोएडा, अभिषेक शर्मा (18) पुत्र राकेश शर्मा को सुरक्षित बताया गया है। SDRF की टीम देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। देर रात तक अभियान जारी रहने की संभावना है।

You cannot copy content of this page