नीट यूजी 2025: परीक्षा पैटर्न और समय सीमा में बड़ा बदलाव, कोविड से पहले की व्यवस्था बहाल

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 के पैटर्न और समयावधि को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। अब नीट परीक्षा का पैटर्न कोविड-19 महामारी से पहले की व्यवस्था पर लौट आया है। कोविड के दौरान जोड़े गए ऑप्शनल प्रश्न और अतिरिक्त समय को हटा दिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत:

  • कुल प्रश्न: अब प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्न होंगे, जिनमें से फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न, जबकि बायोलॉजी में 90 प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  • समय सीमा: परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे होगी। पहले यह 3 घंटे 20 मिनट थी।
  • स्कोरिंग: पेपर पहले की तरह 720 अंकों का होगा।
  • ऑप्शनल प्रश्न हटाए गए: अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पहले 200 में से 180 प्रश्न हल करने की छूट थी, लेकिन अब 200 प्रश्न की जगह केवल 180 प्रश्न होंगे।
यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन अपडेट: रेस्क्यू अभियान तेज, एक और श्रमिक को सुरक्षित निकाला, 5 की तलाश जारी

कौन से कोर्स में प्रवेश मिलेगा?
नीट यूजी के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (BVSc & AH) जैसे कोर्स में दाखिले होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल 2025

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि नीट यूजी 2025 के लिए APAAR ID (जिसे पहले अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट या ABC ID कहा जाता था) जरूरी नहीं है। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं।

गौरतलब है कि 14 जनवरी 2025 को जारी नोटिस में एनटीए ने उम्मीदवारों से अपने आधार डिटेल्स को अपडेट करने और अपार आईडी से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था। हालांकि, अब यह अनिवार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सीजेरियन में लापरवाही से प्रसूता की मौत, पति ने डीएम से की शिकायत

एनटीए का बयान:
एनटीए ने कहा, “सभी नीट यूजी 2025 उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा पैटर्न कोविड-19 से पहले वाले प्रारूप पर लौट आया है। अब कोई सेक्शन बी या ऑप्शनल प्रश्न नहीं होगा। कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे जिन्हें 180 मिनट में हल करना होगा।”

यह बदलाव नीट परीक्षा को सरल और पहले की तरह पारंपरिक बनाने के उद्देश्य से किया गया है। अभ्यर्थियों को नई व्यवस्था के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी गई है।