उत्तराखंड में अब राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल, मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश की जनता को जल्द ही राशन के साथ सरसों का तेल भी मिलने लगेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मंत्री ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की।

मंत्री ने बैठक में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में धान खरीद का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और बेहतर करने की हिदायत दी गई। बैठक में राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति दिलाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: पंचायत सदस्यों के अपहरण प्रकरण पर आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई

डीलरों का लाभांश जल्द मिलेगा
मंत्री ने कहा कि राशन डीलरों का लाभांश और परिवहन भाड़ा भुगतान दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। कुछ भुगतान अगले दो-तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारियों से कहा कि अनाज वितरण के लिए एक बार में सही और सटीक आकलन भेजें, क्योंकि केंद्र से बजट स्वीकृति केवल एक बार होगी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर इलाज पर रोक, उत्तराखंड सरकार सख्त

अंत्योदय कार्ड धारकों को राहत
बैठक में अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली एलपीजी गैस रिफिलिंग की सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री नमक योजना पर जनता की प्रतिक्रिया भी जानी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गोपेश्वर में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव रुचि मोहन रयाल, आयुक्त हरिचंद सेमवाल समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले।

You cannot copy content of this page