हल्द्वानी। गौला नदी में नहाने के दौरान मुनस्यारी, पिथौरागढ़ निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के साथ उसके दोस्त भी थे, जो उसे नहाने के लिए अमृतपुर स्थित अमिया के पास ले गए थे।
जानकारी के अनुसार, मुनस्यारी निवासी 27 वर्षीय भूपेश सिंह रावत पुत्र स्व. बाला सिंह हल्द्वानी के मुखानी कठघरिया क्षेत्र में अपने चाचा के घर पर रहता था। भूपेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और हाल ही में उसने समूह-ग की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।
मंगलवार शाम को भूपेश अपने दोस्तों के साथ घूमने का कहकर घर से निकला था, लेकिन जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने भूपेश के दोस्तों से जानकारी प्राप्त की, जिसके बाद यह पता चला कि वह नहाने के लिए गौला नदी के अमृतपुर क्षेत्र में गया था।
यहां नहाने के दौरान भूपेश डूब गया। उसके दोस्तों ने किसी तरह उसे नदी से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में उसे तुरंत नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, परिवार ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
यह हादसा जलसुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण चेतावनी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नदियों में नहाने के दौरान सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।