हल्द्वानी: बजट सत्र में पार्षदों को वित्तीय अधिकार (पार्षद निधि) दिये जाने की मांग पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों का एक शिष्टमंडल उनसे मिला। विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में पार्षद निधि आवंटित किये जाने की यह मांग जोरदार तरीके से उठाई थी, जिससे पार्षदों में खासा उत्साह देखने को मिला।
विधायक हृदयेश ने कहा कि पंचायतों के प्रधानों की तरह निकाय क्षेत्रों के सर्वागींण विकास के लिए पार्षदों को भी वित्तीय अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने इस पहल को पार्षदों के विकास और नगर निगम क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जरूरी बताया।
पार्षदों का शिष्टमंडल आज विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात करने पहुंचा और उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट और पार्षद मुकुल बलुटिया ने आभार कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन किया।
इस दौरान पार्षद भागीरथी बिष्ट, प्रीति आर्य, रवि जोशी, शकील सलमानी, हेमन्त शर्मा, रोहित प्रकाश, राजेन्द्र जीना, मोहम्मद गुफरान, शैलेंद्र दानू, इमरान खान, हरगोविंद सिंह रावत, पंकज त्रिपाठी, एडवोकेट धर्मवीर, सलमान सिद्दीकी, मुकेश बिष्ट, समीर अंसारी, सलीम सैफी, शाजहाँ बेगम, नसरीन, लईक अहमद, हाजी राशिद, रेशमा परवीन, पार्षद प्रतिनिधि महेशानंद, नवीन पांडे, दिवेश तिवाड़ी, जकरिया पठान, मोहम्मद शारिक सहित कई अन्य पार्षद और नेता उपस्थित रहे। सभी ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुए हल्द्वानी के सर्वागिण विकास में अपने योगदान देने की बात कही।
इस कार्यक्रम में पूर्व चैयरमेन हेमन्त बगड़वाल, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, पूर्व राज्यमंत्री सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, युवा नेता हेमन्त साहू, रमन बलुटिया, वसीम मलिक (डैनी), गजेंद्र गोनिया, जॉन्टी राणा, मोहम्मद जुबैर, नदीम सैफी भी उपस्थित रहे।