भारत में पहली बार मेसी का जादू : नवंबर में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम खेलेगी दोस्ताना मैच, तिरुवनंतपुरम में होगा महामुकाबला

खबर शेयर करें

तिरुवनंतपुरम। क्रिकेट प्रेमी देश भारत में इस साल फुटबॉल का बुखार चढ़ने वाला है। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम नवंबर में भारत आकर एक दोस्ताना मैच खेलेगी।

राज्य के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने आधिकारिक मेल के जरिए टीम के केरल आने की सहमति दी है। यह मैच संभवत: ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डॉ. वीरेन्द्र रावत को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, 27 वर्षों की सेवा को मिली ऐतिहासिक मान्यता

फुटबॉल के प्रति खास जुनून रखने वाले केरल में मेसी और अर्जेंटीना टीम की जबरदस्त लोकप्रियता है। 2022 फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना ने खासतौर पर केरल के फैंस का आभार जताते हुए एक पोस्ट भी किया था। अब राज्य उस ‘सपने के सच होने’ वाले क्षण का इंतजार कर रहा है, जब मेसी मैदान पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, अचानक मौतों से कोई संबंध नहीं : AIIMS-ICMR

आयोजन की तैयारियां

  • केरल फुटबॉल संघ (KFA) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) मिलकर आयोजन स्थल और अन्य तैयारियों पर काम कर रहे हैं।
  • मैच, 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर से पहले अर्जेंटीना की तैयारी का हिस्सा होगा।
  • राज्य सरकार सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आतिथ्य सत्कार की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें 👉  मेरठ: सात बच्चों की मां युवक से निकाह को अड़ी, घर के बाहर धरना; युवक ने लगाया ब्लैकमेलिंग और जानलेवा हमले का आरोप

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन अधिकारियों का मानना है कि मेसी और अर्जेंटीना टीम के आगमन से केरल की अंतरराष्ट्रीय छवि को नई ऊंचाई मिलेगी। देश-दुनिया से फुटबॉल प्रेमी और पर्यटक यहां खिंचे चले आएंगे।

Ad Ad