कोलकाता। अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान और फुटबॉल के ‘GOAT’ कहे जाने वाले लियोनल मेसी का भारत दौरा कोलकाता में भारी हंगामे और अव्यवस्था के साथ शुरू हुआ। यूनिसेफ (UNICEF) के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ‘GOAT इंडिया टूर’ के तहत कोलकाता पहुंचे मेसी के स्वागत को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन यह उत्सव जल्द ही अफरा-तफरी और हिंसा में बदल गया।
सॉल्ट लेक स्टेडियम में सुबह से ही हजारों की संख्या में फैंस अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए जुटे थे। हालांकि, स्टेडियम में अव्यवस्था और कमजोर भीड़ प्रबंधन के चलते हालात बिगड़ते चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों और स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाता देख लियोनल मेसी अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ महज 10 मिनट से भी कम समय में स्टेडियम छोड़कर चले गए।
मेसी के अचानक लौट जाने की खबर जैसे ही फैंस तक पहुंची, गुस्से का सैलाब उमड़ पड़ा। 2,000 से लेकर 10,000 रुपये तक के महंगे टिकट खरीदकर घंटों इंतजार कर रहे दर्शकों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। इसके बाद स्टेडियम में जमकर हूटिंग शुरू हो गई और आक्रोशित भीड़ ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं। कई फैंस ने पानी की बोतलें मैदान में फेंकीं और सुरक्षा घेरा तोड़कर निचले बैरिकेड्स लांघते हुए मैदान के भीतर घुस गए।
हालात इतने बेकाबू हो गए कि फैंस ने मैदान पर लगे गोल पोस्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जो कार्यक्रम फुटबॉल के जश्न के तौर पर आयोजित किया गया था, वह प्रशासनिक लापरवाही और भीड़ के गुस्से के चलते अराजकता में तब्दील हो गया।
स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद आयोजकों और प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पूरे मामले को लेकर आयोजक और स्थानीय प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
