उत्तराखंड (अपडेट): चमोली में बादल फटने से दंपती लापता, कई घायल, रुद्रप्रयाग में भी तबाही

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी है। शुक्रवार तड़के चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। मूसलाधार बारिश के साथ आए मलबे ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इस आपदा में तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लगभग 15 से 20 मवेशी मलबे में दब गए, जिससे पशुपालकों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रुद्रपुर में वर्चस्व की लड़ाई में चली गोलियां, मासूम बने शिकार, हल्द्वानी रेफर

इधर, रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक इलाके में भी बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया। राहत दल के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने खुद ही फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विद्यालयी शिक्षा विभाग में 1556 पदों पर होगी संविदा भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार

आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संसाधनों का उपयोग कर लापता लोगों की तलाश और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टनकपुर से नकली करेंसी का सौदागर गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। इस प्राकृतिक आपदा ने मोपाटा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

You cannot copy content of this page