अल्मोड़ा जिले का मनान स्वास्थ्य केंद्र बना पहला एनक्वास प्रमाणित ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’

खबर शेयर करें

सीएचओ नेहा टम्टा के नेतृत्व में हासिल की बड़ी उपलब्धि, कायाकल्प में भी दर्ज की जीत

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह केंद्र जिले का पहला एनक्वास (NQAS) प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: स्थानांतरण के विरोध में उग्र प्रदर्शन पड़ा भारी, राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक पर गिरी गाज

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) नेहा टम्टा, जो पिछले ढाई वर्षों से मनान केंद्र में कार्यरत हैं, निरंतर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में जुटी हुई हैं। उनके नेतृत्व में छह सितंबर को केंद्र को राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर मूल्यांकन हेतु प्रस्तुत किया गया था।

एक माह बाद जारी परिणाम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनान ने सभी क्राइटेरिया (मानकों) को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए एनक्वास प्रमाणन प्राप्त किया। यह प्रमाणन तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही केंद्र ने कायाकल्प कार्यक्रम में भी जीत दर्ज कर दोहरी सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपों में घिरे लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

सीएचओ नेहा टम्टा ने इस सफलता का श्रेय मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) अल्मोड़ा डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, डीपीएम दीपक भट्ट, एमओआईसी डॉ. कमलेश जोशी, तथा अपने समस्त स्टाफ, एएनएम और आशा कार्यकर्त्रियों को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर-किच्छा बना टैक्स चोरी का सिंडिकेट, 'सेटिंग-गेटिंग' के दम पर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मनान केंद्र की इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया है और अन्य केंद्रों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही है।