सोलन/अर्की। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देर रात हुए एक भीषण अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। अर्की बाजार में अचानक भड़की आग ने नेपाली मूल के एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है, जबकि आठ से नौ अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Massive Fire Incident Shocks Arki Market: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण परिवार द्वारा जलती हुई अंगीठी को रात के समय घर के अंदर ले जाना बताया जा रहा है। आशंका है कि अंगीठी से निकली चिंगारी घर में रखे गैस सिलिंडरों तक पहुंच गई, जिसके बाद एक के बाद एक छह से सात सिलिंडरों में जोरदार विस्फोट हो गया। इन धमाकों ने आग को और भी विकराल बना दिया, जिससे आसपास के मकान और दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।
धमाकों से कांपा बाजार, दहशत में लोग
रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुए सिलिंडर धमाकों से पूरा अर्की बाजार गूंज उठा। तेज आवाज और ऊंची उठती आग की लपटों को देखकर लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ पल के लिए हालात इतने भयावह हो गए कि किसी को समझ नहीं आया कि क्या किया जाए।
प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जबकि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। एहतियातन आसपास के इलाके को खाली कराकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नेताओं ने जताया शोक, मदद का दिया आश्वासन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप ने अर्की बाजार में हुए इस भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली है। नेताओं ने ईश्वर से दिवंगत बच्चे की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
लापता लोगों की तलाश तेज, राहत कार्य जारी
डॉ. राजीव बिंदल और सुरेश कश्यप ने प्रशासन से आग्रह किया है कि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी रखी जाए और प्रभावित परिवारों को तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
