महाकुंभ 2025: 1100 रुपये में हो रहा ‘डिजिटल स्नान’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा स्टार्टअप

खबर शेयर करें

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे संगम तट तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक अनोखी सेवा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महज 1100 रुपये में श्रद्धालुओं को ‘डिजिटल स्नान’ की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी हरि चैतन्य पुरी महाराज ने किया हल्द्वानी में चैतन्य धाम का शिलान्यास

इस स्टार्टअप के तहत, प्रयाग संगम एंटरप्राइजेज के संस्थापक दीपक गौर श्रद्धालुओं की डिजिटल फोटो का प्रिंट निकालकर उसे गंगाजल में स्नान कराते हैं। यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है, जो भीड़ के कारण संगम स्नान नहीं कर पा रहे हैं, विशेष रूप से बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोग।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों का कब्जा, सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई...देखें VIDEO

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में गर्विता शर्मा नामक यूजर ने इस स्टार्टअप के बारे में जानकारी साझा की है। वीडियो में दीपक गौर बताते हैं कि यह पहल श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, ताकि वे घर बैठे ही पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ स्नान पर्व: प्रयागराज के लिए रेलवे चलाएगा 29 स्पेशल ट्रेनें

गौरतलब है कि कुंभ मेले में पहले भी वर्चुअल दर्शन और ऑनलाइन पूजा जैसी सेवाओं का ट्रेंड देखा गया है। अब यह डिजिटल स्नान सेवा भी चर्चा का विषय बन गई है। जहां कुछ लोग इसे श्रद्धालुओं के लिए एक सुविधाजनक उपाय मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे आस्था से खिलवाड़ बता रहे हैं।