लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी, परिवार ने दीपों से सजाया घर, दुआओं में डूबी मां की आंखें

खबर शेयर करें

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन-4 को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की आज पृथ्वी पर वापसी हो रही है। इस गौरवपूर्ण क्षण पर लखनऊ स्थित उनके घर में खुशियों की लहर दौड़ गई है। पूरे घर को दीयों और पोस्टरों से सजाया गया है, और परिजन उनकी सुरक्षित वापसी की कामना में लीन हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बर्ड हिट से बचाव को लेकर बड़ा कदम: लाहौर एयरपोर्ट हर सुबह तीन घंटे रहेगा बंद

🌍 परिवार की आंखों में गर्व और मन में भावनाएं

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने IANS से बात करते हुए कहा, “हम सबके चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा है। बेटा आज धरती पर लौट रहा है, यह सोचकर भावुक हूं। जब तक वो सुरक्षित नहीं लौटता, चैन नहीं मिलेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर ट्रंप का 100% टैरिफ, कहा – "हॉलीवुड मर रहा है"

उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन है। हमारा बेटा स्पेस स्टेशन से वापस आ रहा है। हम भगवान से उसकी सुरक्षित लैंडिंग की प्रार्थना कर रहे हैं।”

👩‍🚀 बहन की रातभर जागकर प्रार्थना

शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “मैं कल रात सो नहीं पाई। हर पल बस यही दुआ कर रही हूं कि भाई सकुशल लौट आए। कल से ही पूरे घर में पूजा-पाठ चल रहा है।”

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार-रविवार को हल्द्वानी में लागू रहेगा विशेष ट्रैफिक प्लान, शटल सेवा से होगी आवाजाही

🚀 देश का गौरव बने शुभांशु

शुभांशु शुक्ला, भारतीय वायुसेना के गरिमामयी अधिकारी हैं और एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में गए थे। यह मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग, विज्ञान और तकनीक की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।