लालकुआं: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

खबर शेयर करें

लालकुआं। निकटवर्ती हल्दुचौड़ क्षेत्र के दौलिया प्रगति विहार निवासी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट तथा उनकी पत्नी उमा भट्ट ने सोमवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

दोनों को गंभीर हालत में तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उमा भट्ट (45) ने दम तोड़ दिया। जबकि प्रकाश भट्ट (50) की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 439 असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पद, प्रस्ताव भेजा

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय घर में अचानक हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने सूचना पाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। उमा की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में युवाओं का दिल खतरे में, कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी बना दुश्मन

बताया जा रहा है कि प्रकाश भट्ट पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं और आईओसी डिपो के सामने उनका रेस्टोरेंट है। वे अपने हंसमुख स्वभाव और सामाजिक जुड़ाव के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।

यह भी पढ़ें 👉  नन्ही परी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, CM धामी बोले – बेटियों को न्याय दिलाना हमारी प्रतिबद्धता

दंपती के इस कदम के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उमा भट्ट के निधन से परिवार में कोहराम मचा है। उनके दो बच्चे एक पुत्र और एक पुत्री हैं।

You cannot copy content of this page