सड़क पार करते समय कांवड़ यात्री को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

खबर शेयर करें

रुड़की। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक दुखद हादसे में गाजियाबाद निवासी कांवड़ यात्री की सड़क पार करते समय कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसा बुधवार को नगला इमरती बाईपास के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, 66 वर्षीय पुरुषोत्तम शर्मा, निवासी डुंडाहेडा (थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद) अपने साथियों के साथ जल लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। दोपहर के समय जब वे नगला इमरती बाईपास पर स्थित एक होटल के पास सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगी मजबूती, मिशन निदेशक ने किया निर्माण कार्यों का जायजा

हादसे में पुरुषोत्तम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में तेनजिंग सैंडू ने साझा किया जीवन-संघर्ष और तिब्बती संस्कृति का अनुभव

कांवड़ यात्रा के चलते हाईवे पर भारी भीड़ और आवागमन है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और वाहन चालकों से संयम से वाहन चलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  नगला को नगर पालिका बनाने के प्रयास पर उत्तराखंड क्रांति दल ने उठाए सवाल