भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद, श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका नहीं

खबर शेयर करें

गुरदासपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच मंगलवार रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके मद्देनजर सुरक्षा उपायों के तहत बुधवार को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद कर दिया गया। इस दौरान, देशभर के कई हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं और सीमावर्ती जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में कोरोना के तीन नए मामले, डेंगू के भी दो मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कॉरिडोर के जरिए दर्शन हेतु पहुंचे 491 श्रद्धालु तीन घंटे तक इंतजार करने के बावजूद निराश होकर लौट गए। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टनकपुर–बागेश्वर रेल लाइन की डीपीआर तैयार, लागत 48,692 करोड़

यह घटनाक्रम पहले से जारी सुरक्षा उपायों का हिस्सा है, जिनमें तनाव के समय में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। श्री करतारपुर साहिब में दर्शन के लिए श्रद्धालु हर दिन आते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से उन्हें दर्शन का मौका नहीं मिल सका।

You cannot copy content of this page