भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद, श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका नहीं

खबर शेयर करें

गुरदासपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच मंगलवार रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके मद्देनजर सुरक्षा उपायों के तहत बुधवार को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद कर दिया गया। इस दौरान, देशभर के कई हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं और सीमावर्ती जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण, बढ़ा क्षेत्रीय तनाव

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कॉरिडोर के जरिए दर्शन हेतु पहुंचे 491 श्रद्धालु तीन घंटे तक इंतजार करने के बावजूद निराश होकर लौट गए। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में सड़क हादसा: ईंटों से भरा लोडर खाई में गिरा, चालक की मौत, दो घायल

यह घटनाक्रम पहले से जारी सुरक्षा उपायों का हिस्सा है, जिनमें तनाव के समय में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। श्री करतारपुर साहिब में दर्शन के लिए श्रद्धालु हर दिन आते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से उन्हें दर्शन का मौका नहीं मिल सका।