देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष करीब सवा दो लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनका इंतजार अब समाप्त हो गया है।
हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर जिले के कमल सिंह ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। कमल ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से न केवल बागेश्वर जिला, बल्कि पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है।
रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य के विभिन्न स्कूलों में जश्न का माहौल देखा गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत और संकल्प का परिणाम है।