कालाढूंगी: पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते तीन लोगों को पकड़ा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर जनपद नैनीताल में नशा, सट्टा और जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कालाढूंगी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राइंका कालाढूंगी जंगल क्षेत्र में जुआ खेलते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान! पार्टी बुकिंग से लेकर बेहतर इलाज के ऑफर कर देंगे खाता खाली...ये जरूरी सलाह

गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज सैनी (28 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 2, मौ. अय्यूब (35 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 3 और विक्रम सिंह मंगोलिया (38 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 5, सभी थाना कालाढूंगी क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास से ताश की गड्डी और 3150 रुपये की नगदी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  IAS और PCS अधिकारियों के पदभार बदले तो कुछ के तबादले

इस सिलसिले में अभियुक्तों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत थाना कालाढूंगी में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूकंप के झटके, नेपाल में था केंद्र

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में कानि. अमनदीप सिंह, कानि. अखिलेश तिवारी, कानि. वीरेन्द्र राणा और का. मनोज द्विवेदी शामिल थे।