रुद्रपुर/हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर में बड़े पैमाने पर चल रहे टैक्स चोरी के गोरखधंधे का पर्दाफाश होने के बाद राज्य कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई। लगातार छप रही खबरों से तिलमिलाए उक्त अधिकारी ने पत्रकार को व्हट्सअप कॉल कर मानहानि का नोटिस देने तक की धमकी दे डाली।
गौरतलब है कि खबर कुमाऊं न्यूज पोर्टल ने सबसे पहले हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के खेल का खुलासा किया था। इसके बाद रुद्रपुर, काशीपुर और किच्छा में चल रही गड़बड़ियों पर सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित हुईं। इन खबरों से विभागीय अफसरों के कान खड़े हो गए और रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकार से फोन पर बात कर सख्त लहजे में नोटिस देने की धमकी दे डाली। हालांकि पत्रकार द्वारा सबूत होने का दावा किए जाने पर अधिकारी के तेवर नरम पड़ गए।
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली, बरेली, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोजाना टैक्स चोरी का मालवाहक सामान ऊधमसिंह नगर पहुंच रहा है। सीमाएं जुड़ी होने के बावजूद विभाग की पकड़ से ये वाहन सुरक्षित निकल जाते हैं। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के दो बड़े ट्रांसपोर्टर इस गोरखधंधे को बड़े स्तर पर अंजाम दे रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
सरकार के लिए यह स्थिति दोहरी चोट साबित हो रही है—एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस की नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान भी हो रहा है।