पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे महज एक साल के मासूम बच्चे की उसकी मां के प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे का पहला जन्मदिन महज तीन दिन पहले ही मनाया गया था। आरोपी ने सुनियोजित साजिश के तहत पहले बच्चे का अपहरण किया और फिर चलती ऑटो में गला दबाकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है।
प्यार में ‘रुकावट’ बना बच्चा, रची गई खौफनाक साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि डेराबस्सी निवासी एक महिला का पिंजौर के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला जब भी अपने प्रेमी से मिलने जाती, तो अपने बेटे रेयांश को साथ ले जाती थी। आरोपी को बच्चे की मौजूदगी बिल्कुल पसंद नहीं थी और वह उसे अपने रिश्ते में बाधा मानता था।
इसी वजह से उसने बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। आरोपी ने महिला को ही सलाह दी थी कि वह बच्चे को क्रेच (डे-केयर सेंटर) में डाल दे, ताकि वे बिना किसी रुकावट के मिल सकें। बताया गया है कि करीब 15 दिन पहले आरोपी महिला के साथ सेक्टर-12A स्थित क्रेच की रेकी भी कर चुका था।
खुद को पिता बताकर ले गया, फिर उतारा मौत के घाट
योजना के अनुसार, महिला ने 24 जनवरी को पहली बार बच्चे को सेक्टर-12A के क्रेच में भर्ती करवाया। लेकिन कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे आरोपी वहां पहुंच गया। उसने क्रेच संचालिका से झूठ कहा कि वह बच्चे का पिता है और उसे घर ले जाने आया है।
संचालिका ने पुष्टि के लिए बच्चे की मां को फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद संचालिका ने भरोसा कर मासूम को आरोपी के हवाले कर दिया।
आरोपी बच्चे को ऑटो में लेकर पिंजौर की ओर निकल गया। रास्ते में जब बच्चा अपनी मां के लिए रोने लगा, तो आरोपी ने गुस्से में आकर चलती ऑटो में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरी में भरकर सुखोमाजरी बाईपास के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस हिरासत में बयान बदल रहा आरोपी
एएनसी टीम इंचार्ज एएसआई प्रवीन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली है, हालांकि पुलिस कस्टडी में वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है।
कभी आरोपी कहता है कि बच्चे के रोने से उसे गुस्सा आ गया था, तो कभी दावा करता है कि वह महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था और उसे डराने के लिए बच्चे को अगवा किया था। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह और साजिश की पूरी परतें उजागर की जा सकें। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि आरोपी और मृतक बच्चे की मां के बीच प्रेम संबंध थे।
