भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द: दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की बनी मजबूत संभावना

खबर शेयर करें

वॉशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते (ट्रेड डील) को लेकर अब सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटकिन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही ट्रेड डील साइन हो सकती है।

लटकिन वॉशिंगटन डीसी में आयोजित अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “जल्दी फैसले लेने वाले देशों को बेहतर अवसर मिलते हैं। भारत ने इस दिशा में तेजी दिखाई है, जिसकी मैं सराहना करता हूं। पहले जहां ट्रेड डील में 2-3 साल लग जाते थे, वहीं अब इसे एक महीने के भीतर पूरा करने की कोशिश की जा रही है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि बातचीत के दौरान ऐसा रास्ता निकला है जो दोनों देशों के लिए विन-विन सिचुएशन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर हादसा: बारिश के चलते कार पर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचे यात्री

भारत के प्रति लटकिन की आत्मीयता

हॉवर्ड लटकिन ने भारत के प्रति अपने जुड़ाव का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके करीबी मित्रों में निकेश अरोड़ा भारत में रहते हैं। “मैं भारत का बड़ा फैन हूं। वहां की हाउस पार्टीज़, क्रिकेट मैच और पल मेरे लिए यादगार रहे हैं,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  इंडोनेशिया में दर्दनाक हादसा: इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत ढही, एक छात्र की मौत, कई घायल

मजबूत नेतृत्व, मज़बूत रिश्ते

लटकिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि, “दोनों नेताओं को अपने देशों में जनता ने भरपूर समर्थन दिया है, जिससे आपसी रिश्ते भी मजबूत हुए हैं। यही कारण है कि अब ट्रेड डील को मूर्त रूप देना आसान हो गया है।”

You cannot copy content of this page