बाजपुर: प्रैक्टिकल से बचने के लिए छात्र ने रचाई बम धमकी की साजिश, ई-मेल से दी झूठी धमकी, स्कूल में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

बाजपुर। नगर के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की ई-मेल पर भेजी गई धमकी से शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल की आईडी पर गुरुवार देर रात 11 बजे धमकी भरा मेल मिला, जिसमें सात दिन के भीतर स्कूल को उड़ाने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के तीन निजी अस्पतालों में मिली अनियमितताएं, नोटिस जारी

सूचना पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉयड की टीम सुबह विद्यालय पहुंची और घंटेभर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इस बीच, खबर फैलते ही अभिभावकों की भीड़ स्कूल परिसर में लग गई और छुट्टी की मांग होने लगी।

जांच में खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि स्कूल का ही कक्षा 11 का छात्र है। छात्र ने स्वीकार किया कि उसकी प्रयोगात्मक परीक्षा थी और तैयारी न होने की वजह से छुट्टी कराने के लिए उसने धमकी भरा मेल भेज दिया। पुलिस ने छात्र से सख्त पूछताछ के बाद काउंसलिंग कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था हादसा

स्कूल प्रबंध कमेटी के सचिव आईपी बरार ने कहा कि विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित है और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। वहीं, सीओ बाजपुर विभव सैनी ने बताया कि छात्र की पहचान कर कार्रवाई पूरी कर दी गई है। जल्द ही विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि बच्चे इस तरह की हरकत न करें।

You cannot copy content of this page