हल्द्वानी: जिले में अब नहीं चलेगा अवैध खनन…डीएम वन्दना ने दिए कड़े निर्देश, पुराने वाहन होंगे जब्त

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने कहा है कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी और इसके लिए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खनन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षों से संचालित हो रहे पुराने खनन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए, क्योंकि ये वाहन न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धोखे से मतांतरण अवैध, समझौते पर भी नहीं खत्म होगा केस: हाई कोर्ट

उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे पुराने वाहनों की पहचान कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों की फिटनेस जांच के दौरान सभी नियमों का पूर्ण पालन हो। डीएम ने कहा कि खराब स्थिति वाले वाहनों की जगह नए वाहनों का पंजीकरण कराया जाए, ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

डीएम वंदना ने वन निगम को निर्देशित किया कि उसे आवंटित खनन लक्ष्य को समयबद्ध पूरा किया जाए। गौला, नंधौर आदि नदियों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर खनन सामग्री की निकासी कर नदी प्रवाह को सुचारू किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध

उन्होंने उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स कमेटियों को प्रत्येक माह नियमित रूप से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही वन निगम, पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से अवैध खनन के विरुद्ध नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सघन अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर अवैध खनन स्थलों की पहचान की जाए और वहां कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका और खैनी से भरे ट्रक पर कम जुर्माने से मचा बवाल, गुपचुप बैठक से मामला शांत

बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, के.एन. गोस्वामी, नवाजिस खालिक, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।