घटना से इलाके में सनसनी, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
रुद्रपुर। शहर की भूरारानी कॉलोनी में बुधवार को एक महिला की दिनदहाड़े हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फर्श पर छोड़ दिया और खुद कंपनी में ड्यूटी पर चला गया। मृतका का मुंहबोला भाई जब घर पहुंचा तो बहन का शव देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति अनिल को हिरासत में ले लिया। मृतका की पहचान मधु के रूप में हुई है।
पति का अमानवीय जवाब— “लाश को कबाड़ में फेंक दो”
मृतका का मुंहबोला भाई अंकित दिवाकर ने बताया कि उसने पहले पुलिस और फिर अनिल को फोन किया। लेकिन आरोपी ने निर्लज्जता दिखाते हुए कहा, “मर गई है तो मैं क्या करूं, जाकर लाश को कबाड़ में फेंक दो।” अंकित ने यह बात घटनास्थल पर पुलिस को बताई। अंकित के मुताबिक, मधु संस्कारी और समझदार महिला थी। उसका एक भाई पुलिस विभाग में तैनात है। जबकि अनिल लंबे समय से बेरोजगार था और केवल दो महीने से ही किसी कंपनी में काम पर जा रहा था। मधु खुद नौकरी कर घर चला रही थी।
छह महीने से चल रहा था विवाद
अंकित ने बताया कि बीते छह महीनों से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। कारण था— अनिल का किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करना। मधु को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी, खासकर इसलिए कि उसने अनिल से लव मैरिज की थी। बुधवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद अंकित की पत्नी ने उसे मधु को खाने के लिए बुलाने भेजा। जब वह घर पहुंचा तो मधु अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं।
संघर्ष के निशान, शक गला घोंटकर हत्या का
कमरे में टूटी चूड़ियां, बिखरे सामान और तकिया पड़े होने से यह स्पष्ट है कि मधु ने आखिरी सांस तक खुद को बचाने की कोशिश की। पुलिस को संदेह है कि उसकी गला घोंटकर या तकिया से मुंह दबाकर हत्या की गई है।
मां को दी सूचना, पुलिस ने पहले ही पकड़ा
आरोपी अनिल की मां उर्मिला भी भूरारानी क्षेत्र की ही एक कॉलोनी में रहती है। अनिल ने कंपनी से लौटकर मां को फोन कर बताया कि मधु मर गई है और जल्दी कमरे पर आने को कहा। लेकिन जब तक वह पहुंची, पुलिस आरोपी को हिरासत में ले चुकी थी।
घनी आबादी में हुई वारदात, किसी को भनक नहीं
घटना स्थल भूरारानी कॉलोनी घनी आबादी वाला इलाका है। इसके बावजूद किसी को हत्या की भनक तक नहीं लगी। जब अंकित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी।
पुलिस का बयान
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि, “हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा। पति की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।” घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पड़ोसी भी इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं।
